Last modified on 10 अप्रैल 2010, at 17:56

देखे दुनिया जहान चिड़िया ने / विनोद तिवारी

दे

देखे दुनिया जहान चिड़िया ने
मापा दुनिया जहान चिड़िया ने

ऊँची-ऊँची अटारियों से कहा
देखो मेरी उड़ान चिड़िया ने

मीठा-मीठा-सा गीत गाया है
कितना उस बेज़ुबान चिड़िया ने

बिन किराए के ले लिया मुझसे
एक हिसा मकान चिड़िया ने

वक़्त गुज़रा मगर न आने दी
पास अपने थकान चिड़िया ने

तिनका-तिनका चढ़े अकेले ही
उम्र के पायदान चिड़िया ने

नन्हीं जाँ हौसले से पास किया
हर बड़ा इम्तहान चिड़िया ने