देखो तो हमदर्द बड़े हैं
लोग मगर ये सर्द बड़े हैं
हर मौसम की रम्ज़ को जानें
वो पत्ते जो ज़र्द बड़े हैं
हम मंज़िल पर क्या ठहरेंगे
हम आवारा-गर्द बड़े हैं
पोंछ लिये हैं आंख से आंसू
लेकिन दिल में दर्द बड़े हैं
दुन्या एक दुखों का घर है
दुन्या में दुख दर्द बड़े हैं
आ निकले हैं उस की गली में
हम भी कूचा-गर्द बड़े हैं