भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देख ली आपकी बेरूख़ी प्यार मे / सुमन ढींगरा दुग्गल
Kavita Kosh से
देख ली आपकी बेरूख़ी प्यार मे
इक चुभन दर्द की मिल गयी प्यार में
हसरतें दिल की तामीर हो जायें सब
ऐसा होता नहीं है कभी प्यार में
इश्क की राह राहत रसां मत समझ
दर्द है और है बेकली प्यार में
हिज्र के चार दिन ऐसे गुज़रे मेरे
इक सदी जैसे रो रो कटी प्यार में
गोशा गोशा जहां का मुनव्वर हुआ
दिल जला कर जो की रोशनी प्यार में
वस्ल की लज़्ज़ते इश्क़ में हैं तो फिर
दर्दे फुरक़त भी है लाज़िमी प्यार में
मेरी दीवानगी का अलग रंग है
यूँ तो पागल हुए हैं कई प्यार में
ज़िंदगी क्या है तुम भी तो जानो' सुमन'
जी के देखो घड़ी दो घड़ी प्यार मे