भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देख लूँ मैं यह दुनिया / ओसिप मंदेलश्ताम
Kavita Kosh से
					
										
					
					
  | 
देख लूँ
मैं यह दुनिया
कुछ और दिन
देख लूँ
बच्चों को
और यह हिम
मुस्कान 
मेरी सच्ची है
जैसे यह राह
नौकर 
नहीं है वह मेरी
कोई बच्ची है गुमराह
(रचनाकाल : दिसम्बर 1936-1938(?)
	
	