भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देने को तो सब देते हैं / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देने को तो सब देते हैं
लेकिन
देते-देते भी तो
थोड़े से भी थोड़ा देते
इस देने को
ज्यादा देना कहते
पूरी तुष्टि
इसी से गहते
ये-जो देते-
सच से कभी न चेते-
सच की नाव न खेते,
हेर-फेर कर
दाँव-पेंच से जीते।

रचनाकाल: १०-१२-१९८१