भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देवताओं और पशुओं के बीच / तुलसी रमण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जब पहिए पर चलती
बस का नाम सुना था
तब वे जवान थीं

सामने का ढाँक काट
जब सड़क बनने लगी
अब तक बुढापे ने घेर लिया

कितनी ही बूढियाँ
               पीढ़ियाँ चल बसीं
बस के इंतज़ार में
घर के किसी कोने
खिंद में दुबकी देखती रहीं दिल्ली
घूमती रहीं आँगन में शिमला

अपने देवताओं औ पशुओं के बीच
नापती रहीं गोल पृथ्वी
देवता के कोप और
पशु की मृत्यु पर
समान रूप से रोती रहीं
दिसंबर 1990