Last modified on 11 अप्रैल 2012, at 12:39

देवनागिरी लिपि के बहाने / नासिर अहमद सिकंदर

‘अ’ से अनार
‘आ’ से आम
‘इ’ से इमली
एक जहीन लड़के ने लिखा
इराक
साम्राज्यवादी राष्ट्रों का तंत्र
खट्टा हो गया !