भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देव दोष / आत्मा रंजन
Kavita Kosh से
अद्वितीय किस्म के आस्थावान
और दुर्लभ किस्म के सुंदर
जीवन के बीचों-बीच
साक्षात ईश्वर की उपस्थिति में
अपने समूचे भोलेपन के साथ
उन्होंने उड़ा दी
एक मेमने की गर्दन।
देवदोष: दूरदराज़ पहाड़ी क्षेत्रों की लोक आस्थाओं में ग्राम देवता के नाराज़ हो जाने का परिणाम रोग कष्ट,अवनति आदे समझे जाते हैं । यह देवदोष कहलाता है। देवता के कोप से बचने के लिए वहाँ आज भी पशुबलि दी जाती है।