भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देसी आम / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देसी आम का हर पेड़
अद्वितीय होता है
हर पेड़ के फल का
अपना अलग रंग
अनोखा स्वाद
और अनोखी सुगंध
कभी-कभी तो
एक ही पेड़ की
इस डाल और उस डाल के फलों में भी होता है फ़र्क
जो निर्भर करता है इस पर
कि किस दिशा की ओर फूटी थी कौन-सी डाल

विविधता के साथ-साथ
देसी-आम और मनुष्यों में
और भी कई समानताएँ हैं
अब बहुत कम बचे हैं
देसी आम भी
लगभग लुप्तप्राय...