भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देहरी / पवन करण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देहरी चाहती रही
रहे घर की बात घर में ही,
सिर्फ चाहने से
क्या होता है लेकिन

कोई और विपदा
घर तक न आए देहरी सोचती
हर सोचा हुआ,
हुआ हे, कभी पूरा

सुख जो एक बार भीतर घुसे
तो कभी बाहर न निकले
देहरी कहती,
कहते-कहते

हो गई वह बूढ़ी
देहरी घर में घुसते ही
चूमती हमारे क़दम
निकलते ही तलुओं में
फुसफुसाती जल्दी लौटना