Last modified on 11 मार्च 2011, at 07:12

देह की हदबंदियों में / चंद्र रेखा ढडवाल

मुक्त यौनाचार में
खोजना और स्थापित करना
मेरी मुक्ति

असल में मुझे
देह की हदबन्दियों में
रखने की कोशिश
जिसके अंतर्गत
कभी भी / कहीं भी
और कोई भी
चाह सकता है मेरी देह
इंकार पर
 भीरू- पुरानी /ख़ालिस घरेलू
 औरत कह कर
तरस खा सकता है
हाशिए में धकेल कर मुझे
सुर्ख़ियों में आ सकता है