भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देह के अन्दर देह और साँस के अन्दर साँस / अरविन्द श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कि जैसे देह के अन्दर एक और देह
साँस के भीतर एक और साँस
कि जैसे रंगों में छिपे होते हैं
कई-कई रंग
रोशनी में रोशनी और
लहरों में लहर

विस्मृति के अन्दर अनंत स्मृतियाँ
दबी होती है
दबी होती है सभ्यता के भीतर
कई सभ्यताएँ
दुनिया के भीतर दुनिया

तुम्हारे कोमल हृदय से निकलकर
प्रेम का कोई शावक
आना चाहता है हमारे क़रीब
शिकारी आँखों से छिपते हुए
और दुनिया की डरावनी ख़बरें
दबोच लेती है उसे

तब इसी उम्मीद और हौसले से
चलती है दुनिया कि
देह के अन्दर होती है देह
और साँस के अन्दर साँस ।