भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देह के बाद भी / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
इस देह से आगे
बहुत-बहुत आगे
जाना है तुम्हें
क्या फर्क पड़ता है
यह देह ढले या जले
या ना मिले
हमारी देह में
जो धड़कता है
वह वही तो है
जो रहेगा अनंत तक
देह के बाद भी