भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
देह को भान था नहीं / मुकेश जैन
Kavita Kosh से
देह को भान था नहीं
कि वह देह है
तुम आईं
फिर देह को भान हुआ
कि वह देह है
तुम्हारे उभार देख
देह में दौड़ने लगा
ख़ून तेज़
और तेज़
और तेज़
इयत्त्ता तोड़ने
को बेताब रक्तदाब
साँस तेज़ चल रही थी
छूने को बढ़ रहा था
हाथ मेरा
तप्त था शरीर तेरा
या हाथ मेरा
आग-सी लग गई देह में
देह को भान हुआ
कि वह देह है।
रचनाकाल : 08 जनवरी 2010