भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दे‌उँ कहा तुम कहँ स्याम सुजान / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दे‌उँ कहा तुम कहँ स्याम सुजान!
तुम ही एकमात्र धन मेरे, सरबस-जीवन-प्रान॥
मन मेरौ इक हुतौ मलिन, मल भर्‌यौ दोष-‌आगार।
काम-क्रएध-मोह-मद-ममता कौ पूरौ भंडार॥
सो‌ऊ हरि! तुम ने हरि लीन्हौ, बच्यो न कछु मो पास।
तुम ही बस्तु लैनहारे तुम, तुम ही दाता खास॥