Last modified on 13 मार्च 2018, at 20:13

दे रही सबको हवा पैग़ाम है / रंजना वर्मा

दे रही सबको हवा पैग़ाम है
जिन्दगानी में नहीं आराम है

जो सताते ही रहे हैं और को
पा रहे अब उस का ही अंजाम है

सब छुड़ा कर हाथ आगे बढ़ गये
क्या पता अब दूर कितना गाम है

प्यार ही जब रूह की है खासियत
किसलिये फिर इश्क़ ये बदनाम है

हो गया राहे वफ़ा में जो फ़ना
बेवफ़ाई का उसे इल्ज़ाम है

हम खुशी को ढूंढते ही रह गये
ढल चली लो ज़िन्दगी की शाम है

दे सकूँ थोड़ा सुकूँ भी मैं अगर
जिंदगी मेरी सभी के नाम है