भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दे वचन / सपना मांगलिक
Kavita Kosh से
ना डिगेगा पथ से इतर अपने दे वचन
करेगा स्वप्न सब साकार अपने दे वचन
अपने में भर नेकियाँ रख यही तू खूबियाँ
कर्म सभी तू पूर्ण कर अपने दे वचन
आचरण विचारकर, संस्कार संभालकर
मन को मंदिर सा कर, अपने दे वचन
सिंह सा दहाड़कर, दानवों को मारकर
जग पापियों से रिक्त कर अपने दे वचन
दिल पे अपने रख हाथ, कर भारती की जयकार
करेगा नाम इसका तू अमर अपने दे वचन