भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोउ भैया जेंवत माँ आगैं / सूरदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राग बिलावल

दोउ भैया जेंवत माँ आगैं ।
पुनि-पुनि लै दधि खात कन्हाई, और जननि पै माँगैं ॥
अति मीठौ दधि आजु जमायौ, बलदाऊ तुम लेहु ।
देखौं धौं दधि-स्वाद आपु लै, ता पाछैं मोहि देहु ॥
बल-मोहन दोउ जेंवत रुचि सौं, सुख लूटति नँदरानी ।
सूर स्याम अब कहत अघाने, अँचवन माँगत पानी ॥

भावार्थ :-- दोनों भाई माता के सामने बैठे भोजन कर रहे हैं । कन्हाई बार-बार दही लेकर खाते हैं तथा मैया से और माँगते हैं (कहते हैं-) `आज बहुत मीठा दही जमा है,दाऊ दादा ! तुम भी लो । पहिले स्वयं लेकर दही का स्वाद देख लो, फिर पीछे मुझे देना ।(इस प्रकार) बलराम और श्याम रुचिपूर्वक भोजन कर रहे हैं, श्रीनन्दरानी यह आनन्द लूट रही हैं । सूरदास जी कहते हैं--श्यामसुन्दर कहने लगे - `अब तृप्त हो गये ।' वे आचमन करने (मुँह धोने) के लिये जल माँग रहे हैं ।