भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दोपहर का कबूलनामा / समीह अल कासिम
Kavita Kosh से
मैंने बोया एक दरख़्त
मैंने नफ़रत की उसके फलों से
मैंने चूल्हे में जलाईं उसकी डालियाँ
मैंने बनाई एक सारंगी
मैंने बजाई एक धुन
मैंने तोड़ दी सारंगी
मैंने खो दिए फल
भूल गया मैं धुन
मैंने...मातम मनाया उस पेड़ का ।