Last modified on 17 अगस्त 2013, at 20:40

दोस्ती कुछ नहीं उल्फ़त का सिला कुछ भी नहीं / सलमान अख़्तर

दोस्ती कुछ नहीं उल्फ़त का सिला कुछ भी नहीं
आज दुनिया में बजुज़ ज़ेहन-रसा कुछ भी नहीं

पत्ते सब गिर गए पेड़ों से मगर क्या कहिए
ऐसा लगता है हमें जैसे हुआ कुछ भी नहीं

कल की यादों की जलाने का जलाएँ मषअल
एक तारीक उदासी के सिवा कुछ भी नहीं

ढूँढना छोड़ दो परछाईं का मसकन यारो
चाहे जिस तरह जियो इस में नया कुछ भी नहीं

इक बुरोटस से षिकायत हो तो दिल दुखता है
हो जो हर एक से षिकवा तो गिला कुछ भी नहीं