Last modified on 1 सितम्बर 2018, at 14:50

दोस्ती दर्द से हुई जब से / ब्रह्मजीत गौतम

दोस्ती दर्द से हुई जब से
आदमी बन गये हैं हम तब से

मौत का ख़ौफ़ मिट गया तब से
तेरी नज़रों में आ गये जब से

मुफ़्लिसों से है प्यार जिसको नहीं
प्यार कैसे करेगा वो रब से

ऐ मेरे हिन्द ! तेरा क्या कहना
तू ज़माने में है जुदा सबसे


याद उसने हमें किया होगा
हिचकियाँ आ रहीं हैं जो शब से

माँ के पैरों में स्वर्ग बसता है
उम्र-भर थामिये इन्हें ढब से

दौर दहशत का ख़त्म कब होगा
अम्न के मुंतज़िर हैं हम कब से