भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोस्ती (1) / हरीश बी० शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मुसाफिर ने पूछा
दोस्ती करोगे मुझसे ?
मैंने कहा
निभा सकोगे मुझे ?
मैं जानता था
मेरी दोस्ती का हक किसी नत्थू-खैरे को नहीं था
हां..., इतना जरूर है
आज तक नहीं जान पाया
उसने मुझे क्यों आमंत्रित किया।