किसी पहाड़ी फुनगी पर
एक कोया बर्फ़
गिरी हौले से
देवदारु के वृक्षों पर
अंगार-सी धूप
बैठ गई
कहीं दोस्त
आया
...वापस
इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!
Keep track of this page and all changes to it.