Last modified on 12 मई 2013, at 00:13

दोस्त कैसे-कैसे ! / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 

कुछ मित्र है
जो आपके अपने हैं
जो आपकी नींव को
मजबूती प्रदान करते हैं
गहरे से
आपके हर-बुरे समय में
तटस्थ रह कर
हर बला से
आपको
दूर रखते हैं
और कभी भी
सामने आकर जताते नहीं
और कुछ ऐसे हैं
जो दिखेंगे सगा बनकर
और
जमीन खोदते चलेंगे
और आप उन पर
यकीन न कर पायेंगे
कि यह जंतु आपकी
नींव खोद चुका है
और आप
भरभराकर कभी भी
गिर सकते हैं
यह सरासर सच है