भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो कविताएँ / सौरभ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक
जब मनुष्य नहीं था
तब कोई इबादत नहीं थी
नहीं थी दरगाह, मन्दिर, मस्जिद भी नहीं
फिर खुदा ने इन्सान बनाया
इन्सान ने महल बनाये
पेड़ काट
मंदिर बनाए मस्जिद बनाई
मार-काट मचाई
शायद अब वह चैन से बैठा है।

दो
सदियों से इबादत कर रही है पृथ्वी
सूय, यह पेड़
मनुष्य कुछ समय से इबादत कर
बन रहे महान।