भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो का पहाड़ा / श्रवण कुमार सेठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो ने दो से किया गुणा
तो जाकर वह चार बना,

और तीन से ऐसा करके
देखो छः आया बन ठन के,

फिर आ गई चार की बारी
दो ने आठ की की सवारी,

दो जब आया पांच के पास
खुल गया तब दस का राज,

दो ने देखा छः की ओर
नाच उठा बारह का मोर,

दो ने पूछा कहां है सात
शुरू हुई चौदह की बात,

आठ से उसकी हो गई यारी
सोलह करने लगा तैयारी,

दो ने नौ को प्यार से देखा
अटठारह की बन गई रेखा

सबसे बाद में आया दस
दो ने पकड़ी बीस की बस I