भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो पैसे / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो पैसे में केले खाए
दो पैसे में बिस्कुट,
दो पैसे में सर्कस देखा
मुर्गा नाचा टुट-टुट।

दो पैसे में पेडे़ लाए
दो पैसे में टिक्की,
दो पैसे में ढेर खिलौने
गुड़िया हक्की-बक्की।

शायद थे वे जादू वाले
दो पैसे कुछ ऐसे,
दुनिया घूम-घामकर आए
बचे मगर दो पैसे!