भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दो हजार का नोट गुलाबी मिरतुँजे ललचाए / मृत्युंजय
Kavita Kosh से
दो हजार का नोट गुलाबी मिरतुँजे ललचाए
ज्यों बर्रों ने दौड़ाया हो भगे बैंक को आए
सुना चिप्प होगी घुसखोरों को धर लावेगी
यही करन्सी जड़ से भ्रष्टाचार मिटावेगी
लाइन लगे कई दिन बीते खाए कितनी चोट
ढाई सौ का घूस दिए तब पाए जुलमी नोट
नोट देखि के लुल्ल हो गए कहीं मिला ना छुट्टा
घर से भूँजी भाँग नदारत छील रहे अब भुट्टा
जुलमी नोट भँजेगा केहि बिधि सोच-सोच घबराए
साँप छछून्दर की गति ह्वै गइ रात को नीन्द न आए