भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दौर ज़ुल्मों का अगर अँधियार दे कर जाएगा / प्रेम भारद्वाज
Kavita Kosh से
दौर ज़ुल्मों का अगर अंधकार देकर जाएगा
ढूँढकर शमां कोई फनकार देकर जाएगा
इस ज़िहादों की फिज़ा में वह किताबों की जगह
दुधमुहों के हाथ में तलवार देकर जाएगा
तूने सियासत की बिसातों का हुनर सीखा नहीं
जब यहाँ शातिर बड़ा सरकार देकर जाएगा
है मुकाबिल अब हमारे रक्तजीवी की नसल
मरण भी इनका तो बरखुरदार देकर जाएगा
हों झुलस कर माँगती बरसात प्यासी घाटियाँ
पर्वतों पर बर्फ का भंडार दे कर जाएगा
प्रेम की सारी दलीलों के मुकाबिल वह यहाँ
आज की ताज़ा हमें अख़बार देकर जाएगा