भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्वंद्व / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठी हुई उँगली की ओर मैंने देखा
साँप और नेवला-दोनों गुत्थमगुत्था,
दोनों एक दूसरे का अंत कर देने पर
लगे हुए। नेवले को देखा, बिजली की गति,
साँप क्रोध में फुंकार करता, फन पीटता,
अंतत: साँप शांत।
नेवला भी घायल था, किसी ओर
चला गया।

मुझे नकुलसर्पयो: प्रत्यक्ष दिखा
द्वन्द्व कहाँ नहीं है।

12.10.2009