भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्वंद्व / दिनेश सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रहते हैं अपने घर में
उनके घर की कहते हैं

मन नद्दी-नालों में
कितने परनाले बहते हैं

कितना पानी हुआ इकट्ठा
बस्ती में आबादी में
बहकर आया ताल-पोखरे
होकर निर्जन वादी में

बाँह पसारे मिलती धारा
दो तट साधे रहते हैं

बरखा बूँदी के मौसम की
ढीली चालें बढ़ते पग
झोंके बहे खुली पछुआ के
नाव चले डगमग-डगमग

एक हाथ तट की माटी
दूजे से गठरी गहते हैं

पार उतर जाने का सुख
उस पार छूट जाने का गम
पीछे की वह राग-बाँसुरी
आगे लहराते परचम

इन दोनों के बीच अकेले
एक द्वंद्व में दहते हैं