भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
द्विधा विवशता और प्रेम / प्रभात रंजन
Kavita Kosh से
आज मैं
श्वेत कमल की
एक कली तोड़कर लाया था
सोचा
तुम्हारी राह में रख दूँ,
तुम स्नेह से उठा लोगी।
फिर सोचा
अगर कुचल दो तो-
फिर मैंने तुम्हारी राह में कमल नहीं रखा।
मेरा
हृदय ही जानता है,
मैं तुम्हें कितना चाहता हूँ;
पर मैं
इस पवित्र कमल को
कुचला हुआ नहीं देख सकता।
मेरी
इस विवशता को
क्षमा करना।