धन संसद का प्रधानमन्त्री / पवन करण
धन-संसद का प्रधानमन्त्री सबसे ऊपर है
धन-संसद का ताक़तवर प्रधानमंत्री सरेआम
हमारे प्रधानमन्त्री की पीठ ठोकता है
बदलकर जिसकी ठुकन
हमारी कमर पर लात की तरह पड़ती है
धन-संसद के अन्य मन्त्री
दफ़्तर में तेज़ चलते पंखे के नीचे
फ़ाइलों में काग़ज़ों की तरह फडफ़ड़ाते
हमारे मन्त्रियों को ज़मीन और जंगल के उन
काँटों के बार-बार उग आने
और उनकी कमीज़ें फाड़ते जाने के लिए
जमकर फटकार लगाते हैं
हमारे चुने हुए प्रधानमन्त्री की
अगुवाई में धन-संसद के
गले में हाथ डाले हमारी संसद
हँसते हुए उससे कहती है
बड़े भाई तुमने तो खदानें खोदने से पहले
हमारीं जड़ें ही खोद डालीं
धन-संसद देश की नदियों को
अपनी जेब में बाद में भरती है
उससे पहले हमारा प्रधानमन्त्री
धन-संसद के प्रधानमन्त्री के
पीने के लिए पानी का गिलास भरता है
धन-संसद में कोई विपक्ष नहीं है।