भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धरती काटे अंबर काटे / सुमन ढींगरा दुग्गल
Kavita Kosh से
धरती काटे अंबर काटे
तुम बिन हर इक मंज़र काटे
उस पापी का मंतर काटे
कोई पीर पयंबर काटे
प्यार में दुनिया बिल्ली बन कर
मेरा रस्ता अक्सर काटे
फस्ले मुहब्बत की दीवानी
दिन भर बोये शब भर काटे
रोने के दिन भी आये थे
लेकिन हमने हँसकर काटे
तुझ बिन मुझको नींद न आये
रैन डसे और बिस्तर काटे
देते हो तुम जिनकी दुहाई
वो दिन हमने अक्सर काटे
इक ज़ालिम शमशीर बकफ़ है
देखो किस किस का सर काटे