भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धरती का मन / प्रज्ञा रावत
Kavita Kosh से
जाने कब से प्यासा था
धरती का मन
एक दिन बादल ने कहा
कि वो उतरेगा
मावठे की बारिश बन
और थिरकने लगी
कुसमुसाती धरती
अनचाहा दबी कोंपलें
फूटने लगीं
लहलहाती झूमती फ़सल के लिए
कितनी ज़रूरी है मावठे की बारिश
कि अंग-अंग सिहर जाता है
धरती का
कि धरती,
धरती होने का
सुख भोगती है।