भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धरती / आभा पूर्वे
Kavita Kosh से
जीवन में ऊँचाई
मेरा एक स्वप्न है
किन्तु हर डग भरने के बाद
रहना इसी धरती पर चाहती हूँ।
यह धरती एक ठोस धरातल ही नहीं
एक ठोस सपना भी है
जो गिरने वाले को अपनी
गोद में समा लेती है।
ऊँचाई पर उठने वाले हर शख्स को
आखिर धरती ही नसीब होती है
कितनी भी ऊँचाई पर रहूँ मैं
अन्ततः धरती में समाना है मुझे।
मैं ठोस धरती पर
अपने पाँव जमाये रखना चाहती हूँ
और वहीं से आकाश की
ऊँचाई छूना चाहती हूँ।