भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धरती / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

धरती
मुझे देर तक
सह नहीं पाती
जब भी रोंपती हूँ जड़ें
अज्ञात दिशाओं से उमड़ते
आँधी - तुफान
आजमाने लगते हैं मुझे

असमाप्त चुनौती है
प्रतिकूलताओं से जूझता
मेरा अस्तित्व