Last modified on 23 अगस्त 2017, at 16:29

धरा का अँधेरा भगाओ तो जानें / डी. एम. मिश्र

धरा का अँधेरा भगाओ तो जानें
दिलों में उजाला बढ़ाओ तो जानें।

बहुत दूर से वो महल जगमगाता
दिये को किरासिन जुटाओ तो जानें।

समन्दर की तारीफ़ भी कोई तारीफ़
नहर सूखने से बचाओ तो जानें।

विधायक बदलने से कुछ भी न होगा
सियासत बदलकर दिखाओ तो जानें।

ज़मीं को जहां तक भी चाहो उठा लो
गगन एक रत्ती झुकाओ तो जानें।