भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धरा के बारे में / सरिता स्निग्ध ज्योत्स्ना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तपती है धरा
दिन भर
जाने किसके लिए
उसने पाना नहीं जाना कभी
बिल्कुल माँ की तरह
बस खोया है
अपना सुंदर रूप-रंग, आकार
जानती है वह
पल-पल खोते-खोते
मिट जाएगी एक दिन
इस ब्रह्माण्ड में
फिर भी उसे अच्छा लगता है
मिट जाना
शायद उनके लिए
जो उनके अहसानों से बेफ़िक्र
याद नहीं रख पाते
उसका नाम
या यह अहसास
कि बीमार भी हो सकती है
दिन-रात खटनेवाली बूढ़ी माँ!