भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धिनधिनधिनताम / श्रीप्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धिनधिनधिनताम बिल्ली है
मन की बड़ी चिबिल्ली है

चुपके-चुपके आती है
छिपकर चूहे खाती है
रखती जरा न मिल्ली है
धिनधिनधिनताम बिल्ली है

हाथी से लड़ जाती है
पंजे मार भगाती है
लेती उसकी खिल्ली है
धिनधिनधिनताम बिल्ली है

बिल्लू उसका भाई है
जिसकी आज सगाई है
सबको जाना दिल्ली है
धिनधिनधिनताम बिल्ली है

अक्सर खाना खाकर के
फिर कुछ गाना गाकर के
पढ़ती उल्ली इल्ली है
धिनधिनधिनताम बिल्ली है

बिल्ली है यह बड़ी चतुर
करती रहती खुसुर-पुसुर
खेला करती गिल्ली है
धिनधिनधिनताम बिल्ली है

साथी इसका बंदर है
मोटा मस्त कलंदर है
यह भी खूब मुटल्ली है
धिनधिनधिनताम बिल्ली है