भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुंध नदी पर / हम खड़े एकांत में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धुंध नदी पर
और घाट पर
बैठा साधू एक अकेला

पता नहीं
कितने जन्मों के पाप-पुण्य
वह बाँच रहा है
नये वक्त ने सिरजे जो सुख
उसने उनका ताप सहा है

बरस-दर-बरस
देखा उसने
लाखघरों का चलता खेला

ठिठुर रही है नदी
हवा में अब भी लटका
धुआँ रात का
महानगर में देर-रात तक
चला तमाशा विश्वहाट का

उस जलसे से
उपजा अनरथ
प्रजाजनों ने जिसको झेला