भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धुआँ / बैर्तोल्त ब्रेष्त / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छोटा सा घर
पेड़ों के बीच
झील के किनारे
छत के ऊपर उठता हुआ धुआँ

अगर वह न होता
कितने वीरान लगते
यह घर,
ये पेड़
और झील ।

1953
 
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य