Last modified on 28 फ़रवरी 2008, at 10:44

धूप में गडा धन कौन पाएगा / केदारनाथ अग्रवाल

धूप मे गड़ा धन कौन पाएगा?

धनी ? चोर ? उचक्का ?

नहीं !

वह पाएगा खेतिहर किसान

जो सबको बाँट देगा ।