भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धूप में सारा दिन जो जलता है / शुचि 'भवि'
Kavita Kosh से
धूप में सारा दिन जो जलता है
भूख घर से लिए निकलता है
एहतियातन जिगर में नरमी रख
प्यार जमकर कहाँ पिघलता है
खिड़कियाँ घर में आज होतीं तो
देख पाते वो कब निकलता है
वो तो बेशक पिघल गया है मगर
देखिये वक़्त कब पिघलता है
हाथ 'भवि' चूमता है वो मेरे
लम्स से जिसके दिल मचलता है