भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप शीत छाँव सही / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्र दे पड़ाव नहीं,धूप शीत छाँव सही,
दंभ मन विकार से, संत डरने लगे ।

पल एक मीत बनें,जीत यश गान घने,
दीर्घ नहीं आयु भली, जो अखरने लगे

पुण्य प्रसून हो खिले,मधुप गान से सजे,
सुषमा से छविमान, राग भरने लगे ।

यौवन अनमोल है,आरक्त से कपोल हैं,
प्रीति पथ सँवार लें,क्यों मुकरने लगे ।

कंटकों से हार नहीं,निष्ठुर कर्तार नहीं,
अंत है अनंत नहीं , द्वंद्व करने लगे

मंजु मुस्कान नवल,झील में खिला कमल,
हंस द्वै आर्द नयन,प्रीति झरने लगे ।

विभव कल्पना करो,बीज बुरे मत भरो,
प्रेम जगत सार क्यों, पीर मरने लगे ।