भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूप / अनिता मंडा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एन दोपहर के बाद की धूप
बहुत अकेली
अनमनी सी
चलती है अभ्यस्त पाँवों से
धीरे-धीरे

न खिलखिलाते हैं बच्चे
इसका मन बहलाने
न ही उमगे हैं फूल
सारा बगीचा ही सिर झुकाये खड़ा है
धूप रखती है
अपना थका सिर ढलानों पर
कभी रखती है अपने काँधों पर
बादल की शॉल

कभी उदार होती
कभी होती है तेज
अब पल-पल बदल रहा है
धूप का मन

रगों में घुले अवसाद को
बदल रही है आश्वस्ति में
अपनी सींची हुई ऊर्जा से
सुकूँ की ठंडक भी लिए
आ रही है साँझ!