भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
धूप / हरीश भादानी
Kavita Kosh से
धूप
केवल धूप खा
अघिया गया
यह सन्नाटा
चिटखा है भीतर से
सुलगने लग गया है
लप-लप लहकेगा
दूर तक
जा जा हंसेगी आंच इसकी
झुलस जाएगी
छुआ तो
हो भर रहेगी राख
आ गिरी जो
सूखे पत्ते-सी
किसी की याद
मार्च’ 82