भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूम / रमेशचन्द्र शाह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत दूर तक साथ
चली थी
पर्वतमाला

बहुत दूर तक साथ
चला था जंगल अपने

फिर था वह सब बिला गया
सूने सन्नाटे में
..............
चलते- चलते
दीखा अचानक
सूखी एक सपाट नदी के
वक्षस्थल पर

गायों- भैंसों का हहराता
पूरा एक
हुजूम....

जैसे कोई सभा
वहाँ होने वाली हो
आने ही वाले हों कोई
महामहिम-हाँ
कोई
पशुपतिनाथ
इस तरह
मची हुई थी
धूम!!!

यात्रा कब की बीत चुकी
पर
बीत नहीं पाया वह दृश्य
अभी तक

सोते- जगते
कहीं कभी भी
हहराने लगता है मुझमें
अरे! वही का वही समूचा
पूरा एक हुजूम

मचने लगती मुझमें
वैसी की वैसी वह

गूंगेपन की
धूम!