Last modified on 11 मार्च 2014, at 23:51

धूल चढ़ी सरकारी फ़ाइल / योगेन्द्र वर्मा ‘व्योम’

किसको चिन्ता किस हालत में
कैसी है अब माँ

सूनी आँखों में पलती हैं
धुँधली आशाएँ
हावी होती गई फ़र्ज़ पर
नित्य व्यस्तताएँ
जैसे ख़ालीपन काग़ज़ का
वैसी है अब माँ

नाप-नापकर अँगुल-अँगुल
जिनको बड़ा किया
डूब गए वे सुविधाओं में
सब कुछ छोड़ दिया
ओढ़े-पहने बस सन्नाटा
ऐसी है अब माँ

फ़र्ज़ निभाती रही उम्र-भर
बस पीड़ा भोगी
हाथ-पैर जब शिथिल हुए तो
हुई अनुपयोगी
धूल चढ़ी सरकारी फाइल
जैसी है अब माँ