भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूसर गोधलि लग्न में सहसा देखा एक दिन / रवीन्द्रनाथ ठाकुर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूसर गोधलि लग्न में सहसा देखा एक दिन
मृत्यु दक्षिण बाहु जीवन के कण्ठ में लिपटी है,
रक्त सूत्र से बँधी है ;
उसी क्षण पहचान गया जीवन और मरण को।
देखा फिर, ले रही यौतुक है मरण वधू, वर का जो चरम दान;
दाह ने हाथ में लेकर उसे चली है वह युगान्तर को।

‘उदयन’
प्रभात: 4 दिसम्बर